मथुरा। नगर निगम दीपावली के पर्व से पहले संघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले कारोबारियों और दुकानदारों को हिदायत दी जा रही है कि वह अतिक्रमण न करें। बार बार चेतावनी मिलने के बाद जो लोग अपना अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है। नगर आयुक्त के निर्देशों के क्रम में नगर निगम मथुरा वृन्दावन द्वारा सघन रूप से अवैध अतिक्रमण एवं गन्दगी के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को सहायक नगर आयुक्त कल्पना सिंह चौहान द्वारा औरंगाबाद से लेकर टाउनशिप चौराहा तक अतिक्रमण अभियान चलाते हुए मौके पर उपस्थित अस्थायी अतिक्रमण हटवाया गया। इसी के साथ औरंगाबाद बाजार में गन्दगी के दृष्टिगत प्रतिष्ठान संचालकों को प्रतिष्ठान के आगे सफाई रखने एवं डस्टबिन रखे जाने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रतिष्ठान संचालाकों को निर्देशित किया गया कि भविष्य में प्रतिष्ठान के आस पास पुनः गन्दगी पायी जाती है तो सम्बन्धि प्रतिष्ठान संचालक के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। अभियान के अन्तर्गत लगभग 36 हजार का जुर्माना वसूल किया गया है।
अभियान के दौरान राजेश सूबेदार, निहाल सिंह सफाई निरीक्षक, दीपक शर्मा, क्षेत्रीय सफाई सुपरवाईजर एवं नगर निगम टास्क फोर्स सहित सफ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।