Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डलमऊ मेले की तैयारियों का डीएम-एसपी ने निरीक्षण किया

डलमऊ मेले की तैयारियों का डीएम-एसपी ने निरीक्षण किया

रायबरेली। आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले प्रसिद्ध डलमऊ मेले की तैयारियों का जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी डलमऊ को निर्देश देते हुए कहा कि डलमऊ मेले में लोगों की सुविधा के लिए अभी से तैयारी पूरी करा ली जाए। लोगों के स्नान करने के स्थान पर गंगा नदी में बेरीकेटिंग करा ली जाए। जिससे कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि मेले में महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए अलग से चेंजिंग रूम बनाया जाए। महिला और पुरुष शौचालय का निर्माण कराया जाए।
उन्होंने कहा कि भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाए। वाहनों के खड़े होने के स्थान का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल को दुरुस्त करा लिया जाए और नियमित कतारों में ही वाहनों को खड़ा करने का निर्देश दिया जाए। घाट पर भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जरूरी सूचनाए लगातार दी जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी डलमऊ उपस्थित रहे।