चंदौलीः जन सामना संवाददाता। जनपद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शारदा हॉस्पिटल के पास दो चार पहिया लग्जरी वाहन से 47 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 10 पेटी टूवर्ग बियर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक चंदौली व स्वाट-सर्विलांस टीम ने यह कामयाबी पाई है। बरामद अवैध शराब एवं बियर की अनुमानित कीमत 9 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा अपराध संख्या 305/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधि कार्रवाई कर रही है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि शराब हरियाणा से लाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेची जाती थी, जिससे अच्छा मुनाफा होता था। गिरफ्तार आरोपियों में निरंजन कुमार सिंह ग्राम बढ़ैल थाना रोह जिला नेवादा बिहार, दीपक कुमार सिंह निवासी इन्द्रपुरी कालोनी थाना पाटलीपुत्र पटना बिहार व विमलेश कुमार यादव निवासी ग्राम जयप्रकाश नगर थाना राजीव नगर पटना बिहार के निवासी बताए गए हैं।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी श्याम जी यादव, स्वाट प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक सूरज सिंह थाना चंदौली, उप निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक रावेंद्र सिंह, कांस्टेबल विजय कुमार तथा कांस्टेबल शब्बीर अहमद शामिल रहे।