मथुराः श्याम बिहारी भार्गव । पांच दिवसीय दीपोत्सव के अंतिम दिन भाई दूज पर कान्हा की नगरी में स्नान करने के लिए हजारों की संख्या में दूर दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं। विश्राम घाट पर यम की फांस से मुक्ति के लिए भाई बहन डुबकी लगाते हैं। पर्व की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम लगातार काम कर रहा है। गुरुवार को आगामी त्यौहार भाई दूज एवं देव छठ पर्व के दृष्टिगत महापौर विनोद अग्रवाल एवं नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने बंगाली घाट, विश्राम घाट, राजा घाट, स्वामी घाट एवं यमुना पार कच्चे घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यमुनापार कच्चे घाट पर समुचित प्रकाश व्यवस्था एवं मोबाइल टॉयलेट, पानी के टैंकर के साथ साथ अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि समस्त घाटों पर उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था रात्रि में घाटों पर एवं घाटों आने जाने वाले मार्गों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।