फिरोजाबाद। एन.जी.टी. के आदेशों के अनुपालन व नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत एवं टीटीजेड जोन में नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के आदेशों के अनुपालन में जौनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव के निर्देशन कोयल की भट्टी का प्रयोग करने वाले लोगों पर कार्यवाही कर जुर्माना बसूल किया गया। टीम ने कुंवरपाल सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिह जैन कोल्ड स्टोर, रवी यादव पुत्र ब्रजबहादुर ढोलपुरा प्रदीप नगर, सजीव कुमार पुत्र राधाकिशन मीरा चौराहा, सतगुरू ढाबा प्रो. मनीष यादव सुहाग नगर हाईवे के यहॉ कोयले की भट्टी का प्रयोग होते हुए मिला। टीम ने सभी लोगों से पांच-पांच हजार रूपए का जुर्माना बसूल किया। साथ ही भविष्य में कोयले की भट्टी इस्तेमाल न करने की सख्त चेतावनी दी गई। टीम ने कुल 20 हजार रू. का जुर्माना बसूल किया है। इस दौरान प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रकाश सिंह, मनोज कुमार, विपन कुमार, शैलेन्द्र कुमार, पवन कुमार सहित नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम मौजूद रही।