कानपुर नगरः जन सामना संवाददाता। भोजपुरी सेवा समाज के तत्वावधान में छठपूजा का पर्व भव्यता के साथ मनाया गया। इस मौके पर बर्रा-8 में कृत्रिम तालाब बनाकर उसमें पानी भरकर सूहागिनों ने छठपर्व पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और पूर्जा-अर्चना की।
समिति के अध्यक्ष गंगा सिंह तोमर ने बताया कि कृत्रिम तालाब की आवश्यकता इस लिये हुई क्योंकि शहर से गुजरने वाली नहरों में बहुत गंदगी देखने को मिलती थी। पिछले कई वर्षों पहले छठ पर्व के एक नजारे को याद करते हुए उन्होंने बताया कि छठ पर्व के अवसर पर उसे देखकर मन विचलित हो गया था, तभी छठ पर्व को साफ-सुथरे पानी में रहकर मनाने के लिये कृत्रिम तालाब को बनवाने का निर्णय लिया।
श्री तोमर ने यह तालाब क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से बनाया गया है और कई वर्षों पहले मात्र दो परिवारों की पूजा से शुरू हुआ यह आयोजन अब काफी विस्तृत रूप ले चुका है। छठ पर्व के अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों परिवार यहां आते हैं और साफ-सुथरी व्यवस्था में छठ पर्व मनाने लगे हैं।