मथुरा। मथुरा रिफाइनरी ने हर कदम पर ब्रजवासियों का साथ दिया है और सदैव ही जिले के विकास कार्यों के लिए रिफाइनरी अग्रणी रही है यह उदगार आज मथुरा की लोकप्रिय सांसद हेमा मालिनी ने व्यक्त किए उन्होंने आज यहां बाद गांव में मथुरा रिफाइनरी की सी एस आर निधि से निर्मित किए जा रहे प्राथमिक विद्यालय के नवीन भवन की नींव रखी। मथुरा रिफाइनरी ने अपनी शुरुआत से ही पर्यावरण प्रबंधन और सामाजिक कल्याण के प्रति संकल्पित है। कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत मथुरा रिफाइनरी ने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया है। शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्यों का उद्घाटन मथुरा सांसद और सुप्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी ने किया। बाद ग्राम, मथुरा में आयोजित भव्य कार्यक्रम में हेमा मालिनी ने प्राथमिक विद्यालय बाद के नवीन भवन निर्माण की नींव रखी और किशोरी रमन स्नातकोत्तर विद्यालय और राजकीय उच्च महाविद्यालय नरहौली के जीर्णाेद्धार एवं स्मार्ट क्लास के निर्माण कार्य का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर ठाकुर मेघश्याम सिंह, विधायक गोवर्धन और सुश्री शुक्ला मिस्त्री, निदेशक रिफाइनरीज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए अजय कुमार तिवारी कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख मथुरा रिफाइनरी ने हेमा मालिनी का सदैव रिफाइनरी की प्रेरणा के लिए आभार व्यक्त किया। सुश्री शुक्ला मिस्त्री, निदेशक रिफाइनरीज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंडियन ऑयल की सीएसआर पॉलिसी के बारे में प्रकाश डाला और बताया की राष्ट्र प्रथम के मूल मंत्र का पालन करते हुए कॉर्पाेरेशन ने अपने हर प्रभाग के द्वारा देश के कोने कोने में सामाजिक उत्थान के कार्य किए है और शिक्षा, स्वास्थ, महिला सशक्तिकरण, मूल भूत सुविधा के साथ साथ पशु संरक्षण और पर्यावरण प्रबंधन का कार्य किया है ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान विधायक गोवर्धन ठाकुर मेघश्याम सिंह ने भी इंडियन ऑयल मथुरा रिफाइनरी की सी एस आर पहल को सराहा। कार्यक्रम के दौरान एक नवीन पहल के करते हुए सभी अतिथियों ने घड़े में जल भरकर, जल संरक्षण का संदेश दिया और भविष्य के लिए इसके उचित संचय के लिए सभी को प्रेरित किया।