Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद के प्रतिभागियों ने दिखाया दम

मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद के प्रतिभागियों ने दिखाया दम

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, प्रयागराज के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग आगरा के तत्वाधान में संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ आर.पी. शर्मा के निर्देशन में 51 वीं जवाहरलाल नेहरु बाल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का मंडल स्तरीय आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज, शाहगंज, आगरा में जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा, प्रधानाचार्य मानवेन्द्र सिंह एवं नोडल अधिकारी डॉ निखिल जैन के संयोजन में किया गया।
जनपद फिरोजाबाद के नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य विषय समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी है। इस प्रदर्शनी में सभी पाँच उपविषयों पर आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा एवं मैनपुरी के प्रतिभागियों ने विभिन्न मॉडल वेस्ट सामग्री से ऊर्जा, होलोग्राम, पावर बैंक, किडनी मॉडल, सेफ्टी वॉच, वायु प्रदूषण, अम्ल वर्षा, नाईट स्ट्रीट लैम्प, कार्बन गन, लेजर सेक्युरिटी डोर, पेरिस्कोप आदि प्रदर्शित किए गए थे। जिनका निर्णायक मण्डल द्वारा अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी के अंतिम दिवस पर डॉ निखिल जैन एवं नेहा अग्रवाल द्वारा परिणाम घोषित किए गए। जिसमें जनपद फिरोजाबाद के 20 प्रतिभागियों ने अलग-अलग वर्ग एवं विषय पर स्थान प्राप्त करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। जिसमें चार ने प्रथम, 10 ने द्वितीय एवं छह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में जीवन पर्यावरण हेतु जीवन शैली में प्रिंस यादव द्वितीय, पार्थ मिश्रा तृतीय, ..षि में प्रभव यादव एवं ..ति द्वितीय, संचार एवं परिवहन में आर्जव जैन एवं जौली द्वितीय, कंप्यूटेशनल सोच में कार्तिक एवं देवांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में स्वास्थ्य में वर्षा प्रथम, ज्योति द्वितीय, जीवन पर्यावरण हेतु जीवन शैली में मोनिका शर्मा एवं राखी यादव प्रथम, ..षि में अंजली द्वितीय, संचार एवं परिवहन में मनीष द्वितीय, कंप्यूटेशनल सोच में सदफ एवं ईशिका कुलश्रेष्ठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अध्यापक संवर्ग में अश्वनी कुमार जैन ने जीवन पर्यावरण हेतु जीवन शैली में प्रथम स्थान, स्वास्थ्य में आराधना द्वितीय, मोहिनी तृतीय एवं कंप्यूटेशनल सोच में आनंदवर्धन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर हिमांशु भारद्वाज, हरिओम सिंह, अमित तायल एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। जनपद के सभी प्रतिभागियों द्वारा मण्डल स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद डॉ निशा अस्थाना एवं समस्त प्रधानाचार्य, शिक्षक साथियों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।