Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंडलायुक्त ने मतदान केंद्रो का किया निरीक्षण

मंडलायुक्त ने मतदान केंद्रो का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। शनिवार को मंडलायुक्त आगरा मंडल आगरा व रोल प्रेक्षक रितु माहेश्वरी ने जनपद के बूथों का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर दिशा निर्देश दिए। बीएलओ को बूथों पर बैठकर वोट बढ़वाए जाने के आदेश दिए। जिला मुख्यालय पर उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों और विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के साथ भी वार्ता की।
मंडलायुक्त आगरा रितु माहेश्वरी ने जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह के संग तिलक इंटर कॉलेज में बने बूथ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण अभियान में तेजी लाए जाने के साथ वोट बढ़वाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने फार्म नंबर छह, सात और आठ की प्रगति रिपोर्ट भी देखी। साथ ही बीएलओ के अभिलेख, रजिस्टर आदि को चेक किया। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रचार प्रसार, निबंध, रंगोली, वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से किया जाए। इसके साथ ही रसीदपुर कनेटा, कम्पोजिट विद्यालय सिविल लाइन एवं टूंडला के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद व मदावली में बने बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने पर भी जोर दिया। वहीं कलैक्ट्रेट सभागर में मंडलायुक्त ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के साथ भी वार्ता की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के आदेश के क्रम में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां चल रही हैं। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत वोट बढ़वाए और संशोधन कराए जाने का काम चल रहा है। बैठक में मंडलायुक्त सभी एसडीएम तहसीलदार व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण अभियान के सर्वे की प्रगति अच्छी नहीं है। किसी भी बूथ पर सर्वे का काम पूरा नहीं हुआ उसे जल्द पूरा किया जाए। टूंडला में किसी भी बीएलओ ने रजिस्टर तैयार नहीं किये। उन्हें तैयार कराएं जाएं। जनपद के सभी मतदान केन्द्रों पर पानी, बिजली, रैम्प व शौचालय आदि अवस्थापना सुविधाऐं अभी से सुनिश्चित कराऐं। इस दौरान डीएम डॉ उज्जवल कुमार, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, सीडीओ दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, एसडीएम सदर विकल, एसडीएम शिकोहाबाद विवेक मिश्रा, एसडीएम टूंडला शिवध्यान पांडे, एसडीएम सिरसागंज विवेक राजपूत, एसडीएम जसराना, जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना, बीएसए आशीष कुमार पांडे, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।