Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वीकेंड पर बांके बिहारी मंदिर पर प्रशासन की सारी व्यवस्थायें हुई फेल

वीकेंड पर बांके बिहारी मंदिर पर प्रशासन की सारी व्यवस्थायें हुई फेल

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। वृंदावन स्थित सुप्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में आए दिनों श्रद्धालुओं का तांता लगा ही रहता है। शनिवार की दोपहर को विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के सैलाब ने प्रशासन की सारी व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। आपको बता दें कि वृंदावन में वीकेंड के समय श्रद्धालुओं का दबाव रहता है। साथ ही बांके बिहारी मंदिर में भी श्रद्धालुओं का दबाव बना रहता है। हालांकि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बांके बिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर के लिए कॉरिडोर बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है, लेकिन जिन लोगों का कॉरिडोर बनने से नुकसान हो रहा है। वह लगातार कॉरिडोर का विरोध कर रहे हैं। कुछ वृंदावन वासियों को कहना है, कि वृंदावन में कुंज गलियां खत्म हो जायेगी।वृंदावन की कुंज गालियां ही विरासत है। बाहर से आने वाले अधिकतर श्रद्धालु वृंदावन की कुंज गलियों का नजारा देखने ही आते हैं। वही बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।