Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दबंगों से परेशान परिवार गांव से पलायन को मजबूर !

दबंगों से परेशान परिवार गांव से पलायन को मजबूर !

हाथरसः नीरज चक्रपाणि। सूबे में जहां एक ओर योगी सरकार दबंगों व माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है, वहीं जनपद हाथरस में दबंग ग्राम प्रधान द्वारा एक महिला को गांव छोड़ने पर मजबूर कर रहा है? मामला थाना हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव टुकसान में एक परिवार दबंगों के आतंक से गांव छोड़ने को मजबूर है। इस परिवार ने अपने घर पर मकान बिकाऊ है के पोस्टर भी चिपकाए है और पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही। उक्त परिवार की पीडित एक महिला ने बताया कि गत 5 अक्टूबर को वह घर पर अकेली थी। इस दौरान गांव के चार-पांच लोग आए। इन लोगों ने उसके साथ लाठी डंडे और बेल्टों से मारपीट की और गुप्तांगों में भी चोट पहुंचाई। आरोप है कि इसमें ग्राम प्रधान मुकेश भी शामिल है। महिला का आरोप है कि मैं बेहोश हो गई। वहीं इस महिला का आरोप है कि उसके बाद वह कोतवाली हाथरस गेट गई, लेकिन वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। बाद में उसकी 26 अक्टूबर को फिर रिपोर्ट दर्ज हुई, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसका अब तक डाक्टरी परीक्षण भी नहीं कराया गया है। आरोप है कि रोजाना ग्राम प्रधान मुकेश व अन्य दबंग लोग आकर उसे धमकी देते हैं, और कहते हैं कि या तो मकान हमारे नाम कर दो, वरना तुम्हें जान से मार देंगे। इसकी वजह से उसने अपने मकान पर मकान बिकाऊ है का पोस्टर चिपकाया है। उसका कहना है कि उसे दबंगों से काफी खतरा है और दबंग कभी भी उसकी और उसके परिजनों की हत्या कर सकते हैं। अब देखना यह होगा कि आखिर जनपद का प्रशासन इस महिला की सुनवाई करते हुए,दबंग प्रधान व अन्य आरोपियों पर क्या कार्यवाही करता है या यह महिला पलायन को मजबूर होगी?