Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूली बच्चों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूली बच्चों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

फिरोजाबाद। मतदाता जागरूकता एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एडीएम अभिषेक कुमार सिंह के निर्देशन में उप जिलाधिकारी सदर विकल्प की मौजूदगी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन तिलक इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें सेंट झा सिटी चिल्ड्रन स्कूल आर्यनगर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा पठान के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही भाषण एवं रंगोली के माध्यम से वोट का महत्व समझाया। उप जिला अधिकारी सदर वकल्प ने बताया कि बच्चो ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए वोट का महत्व समझाया। साथ ही लोगों से देश को मजबूत करने और एक अच्छी सरकार चुनने के लिए मतदाता सूची में नाम जोड़ने की पील की। ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि तिलक इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के द्वारा ईएलसी कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के लिये जागरूक किया। दो और तीन दिसंबर को विशेष अभियान है। कार्यक्रम में कटरा पठान की प्रधानाध्यापिका पूर्व स्वीप ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजोरिया ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले उपस्थित सभी छात्रों से कहा कि अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वा लें। कार्यक्रम में हरिओम झा का विशेष योगदान रहा है। इस दौरान एसडीएम सदर विकल्प, तहसीलदार पुष्कर मिश्रा, नायब तहसीलदार ह्रदेश प्रिंस, तिलक कॉलेज के शिक्षक हरिओम झा, शिव शंकर झा, डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्र नाथ शर्मा, एस.आर.के इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीपीएस, समाजसेवी सीमा गुप्ता, निशांत गर्ग, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।