Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूर्ण विधि विधान के साथ हुआ सिद्ध चक्र महामंडल विधान का समापन

पूर्ण विधि विधान के साथ हुआ सिद्ध चक्र महामंडल विधान का समापन

फिरोजाबाद। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर राजा का ताल एवं महावीर जिनालय में विगत आठ दिनों से मुनि अमित सागर महाराज के सानिध्य में आयोजित किये जा रहें श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का पूर्ण विधि विधान से समापन हो गया। हजारों श्रद्धांलुओं ने विधान में धर्म लाभ लिया।
श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर राजा का ताल से श्रीजी की भव्य रथयात्रा निकाली गई। जो कि मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर सदर बाजार, पूजा ग्लास और आर्किड ग्रीन होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में सपन्न हुई। जहां पर श्रद्धांलुओं द्वारा श्रीजी को पाण्डुक शिला पर विराजमान कर जिनाभिषेक किया गया। रथयात्रा में सबसे आगे दो घुड़सवार जैन ध्वज लेकर भगवान के रथ के आने का संकेत दे रहें थे। उनके पीछे इंद्र स्वरुप धारण किये रथ पर सवार दीपक जैन गोल्डी भगवान के सोधर्म इंद्र बने बैठे हुए थे। एवं उनके पीछे सैकड़ों श्रद्धालु इंद्र इन्द्राणी के स्वरुप में बेंड बाजों की मधुर ध्वनि पर नृत्य करते हुए चल रहें थे। उनके पीछे पालकी में माँ जिनवाणी विराजमान थीं तथा सबसे पीछे श्रीजी स्वर्ण रथ में विराजमान होकर चल रहें थे। रथयात्रा मार्ग श्रीजी के जयकारों से गुंजायमान हो रहा था। मार्ग में आर्किड ग्रीन के निवासी अमित जैन, उर्मिला जैन अनुज जैन, मेघा जैन, स्मिता जैन आदि ने श्रीजी की आरती उतारी।
रथयात्रा में विमल कुमार जैन, राकेश जैन, सुभाष चंद्र जैन, श्री दिगम्बर जैन वीर मण्डल के अध्यक्ष सुविधि जैन, रजत जैन, नितिन जैन, प्रिंस जैन, दीपक जैन, अजय जैन एडवोकेट, मनोज जैन, प्रभाष जैन, विमल जैन, पीयूष जैन, विक्रम जैन, सुधीर जैन, अमित जैन राजा, श्री किशन जैन, महेश चंद्र जैन, शुभम जैन, राजेश जैन आदि सेंकड़ों श्रद्धालु पैदल पैदल चल रहे थे।