Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यूपीडा की टीम ने गलियारे की भूमि का किया भौतिक सत्यापन

यूपीडा की टीम ने गलियारे की भूमि का किया भौतिक सत्यापन

शिकोहाबाद। औद्योगिक गलियारे के लिए भूमि अधिग्रहण को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को यूपीडा की पांच सदस्यीय टीम यूपीडा एसडीएम संजय चावला के साथ धनपुरा पहुंची। यहां पर एसडीएम विवेक मिश्रा के साथ राजस्व विभाग की टीम भी गांव पहुंची। यूपीडा टीम ने अधिग्रहीत होने वाली भूमि का भौतिक सत्यापन किया। वहीं भूमि अधिग्रहण के लिए किसान विरोध कर रहे हैं। शासन के निर्देश पर यूपीडा के अधिकािरयों ने प्रशासन द्वारा चिंहित भूमि का भौतिक सत्यापन किया। लखनऊ से आए यूपीडा के एसडीएम एसडीएम संजय चावला ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के समीप नसीरपुर कट के निकट गांव धनपुरा, सुजावलपुर, लाछपुर और ब्रह्माबाद सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया। राजस्व विभाग के मानचित्र से भूमि का मिलान कराया गया। कई जगह हाईटेंशन तार आने के कारण आवश्यकतानुसार भूमि कम पाई गई थी। इसके बाद प्रशासन ने दोवारा से भूमि का चिंहाकन किया। इसी भूमि का सत्यापन करने के लिए लखनऊ से टीम सोमवार को धनपुरा पहुंची। पांच सदस्यीय टीम ओद्योगिक गलियारे की भूमि का भौतिक सर्वे करने दोपहर 12 बजे गांव धनपुरा पहुंची। टीम के साथ एसडीएम विवेक मिश्रा, तहसीलदार राखी शर्मा, नायब तहसीलदार अवनीश यादव सहित कानूनगो और लेखपाल भी मौजूद रहे। यूपीडा टीम ने गांव धनपुरा, सुजावलपुर, ब्रह्माबाद, लाछपुर सहित अन्य गावों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान टीम ने अधिग्रहण होने वाली जमीन का भौतिक सत्यापन किया। आवश्यकतानुसार जमीन उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम ने राजस्व अधिकारियों से जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कहा। उधर किसान भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि वे अपनी उपजाऊ भूमि को किसी कीमत पर नहीं देंगे।