Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सखी वन स्टॉप सेंटर पर मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

सखी वन स्टॉप सेंटर पर मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

फिरोजाबाद। डीटीओ कंपाउंड परिसर स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-4 और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवजात बालिकाओं के साथ केक कटिंग सेरेमनी कर कन्या जन्मोत्सव मनाते हुए बेबी किट, बर्थ डे केक, पैंपलेट आदि का वितरण किया गया। इस दौरान रेड टेप मूवमेंट व नवजात कन्याओं के नाम से पांच पौधे लगाए गए। साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाकर बेटी बचाओ की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जिला मिशन कोर्डिनेटर व महिला कल्याण अधिकारी अनम अकाशा ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा चलाएं जा रहे विभिन्न हेल्प लाइन नंबरो की जानकारी के साथ सेल्फ डिफेंस, गुड टच, बैड टच आदि के प्रति जागरूक किया। सखी वन स्टॉप सेंटर प्रभारी व काउंसलर शिक्षा सारस्वत ने वन स्टॉप सेंटर के कार्य व पीड़िताओं को दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया। जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथलेश कुमार सिंह ने बच्चों से संवाद स्थापित कर अपने अनुभवों को बताते हुए उन्हें जागरूक किया। वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालय दबरई की बालिकाओं को सखी वन स्टॉप सेंटर विजिट कराई गई। कार्यक्रम में थाना मटसेना चौकी प्रभारी एस.आई. रवि शंकर निषाद, जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा सहित अध्यापिका प्रभा, पूनम, सुलेखा शर्मा आदि मौजूद रहे।