फिरोजाबाद। प्रमुख स्वयंसेवी संस्था पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय फाउंडेशन के द्वारा स्व. बीएल कबीरपंथी की जयंती के अवसर पर छदामी लाल जैन मंदिर के पुस्तकालय हाल में आयोजित कर्मयोगी नारी सशक्तिकरण सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले 101 कर्मयोगियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम ने सभी कर्मयोगी को पीत पट्टिका पहनाकर, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर एवं संचालन भगवानदास शंखवार ने किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामबदन राम ने बीएल कबीरपंथी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। संस्था द्वारा शिक्षा क्षेत्र से अश्वनी जैन, जया शर्मा, डा प्रीति श्रोत्रीय, मूवी शर्मा, विनीता, रक्षा कुलश्रेष्ठ, डॉ सहदेव सिंह चौहान, करतार सिंह यादव, व्यापार क्षेत्र से अरविन्द बघेल, डा दुर्गेश यादव, आयुर्वेद और योग के क्षेत्र से योगाचार्य डॉ पीएस राना, धर्मेंद्र वर्मा, राज माला यादव, संगीता यादव, चिकित्सकों में डा नरेश पाल सिंह जादौन, डा दुवे, श्रमिक नेत्री राधा शंखवार, एनजीओ से अनुपम शर्मा दिशा एवं संगम लोक संघ की सुलेखा श्रीदेवी, सामाजिक क्षेत्र से वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप चंद जैन, अवकाश प्राप्त प्रवक्ता दिनेश कांत दोषी, असलम भोला, धर्मेंद्र जैन, अश्वनी राजौरिया, नीता पांडेय, रमा भदौरिया, आकृति सहयोगी, खिलाड़ियों में निशा कुशवाह, विद्यार्थियों में महिमा शंखवार सहित कुल 101 लोगों सम्मानित किया।