फिरोजाबाद। नगर के सुभाष तिराहा स्थित नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की प्रथम तल स्थित स्वच्छ भारत मिशन के कार्यालय में गुरूवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से उठे काले धुएं से वहॉ मौजूद लोगों में हलचल पैदा हो गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग कर्मियों ने ही अपने अधिकारियों को आग लगने की सूचना दी। आग लगने के कुछ समय बाद ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर कर्मियों ने कुछ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन जब तक रखे कम्प्यूटर, फर्नीचर, एलईडी टीवी के अलावा महत्वपूर्ण दस्तावेज आग में जलकर खाक हो गए। आग लगने का मुख्य कारण सार्ट शर्किट बताया जा रहा है। वहीं संबंधित अधिकारी आग लगने के मुख्य कारण को जनाने में जांच में जुटे है। आग लगने की सूचना पर महापौर कामिनी राठौर, जेडएसओ संदीप भागर्व, स्वचछ भारत मिशन प्रभारी अरविंद भारती के अलावा निगम अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।