फिरोजाबाद। गुरूवार को जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर स्मारिका पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी फिरोजाबाद, कैप्टन आशीष मित्तल द्वारा जिलाधिकारी के फ्लैग लगाया।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों के कर्मियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा की आज का दिन हमें राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा के लिये सशस्त्र बलों के प्रति हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाता है और हमें उनके साथ अपने एक जुटता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर ऐसे लोगों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में उदारतापूर्वक योगदान देने का अनुरोध किया गया। जिससे हम अपने बहादुर शहीदों के आश्रितों, पूर्व सैनिकों के पुनर्वास और कल्याण में अपना सहयोग प्रदान कर सके। जिलाधिकारी ने स्वंय सशस्त्र सेना झंडा दिवस केाष में अपना आर्थिक योगदान किया गया। वहीं मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी, वि./रा., अभिषेक कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भी आर्थिक रूप से अपना योगदान दिया। इसके अतिरिक्त मुख्यालय कलैक्ट्रेट पर स्टॉल लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष में अपना योगदान प्रदान करने के सम्बन्ध में आम जनमानस से अपील की गयी। जिसमें कैप्टन आई.एन. आशीष कुमार मित्तल अ.प्रा., जिला सैनिक कल्याणय अधिकारी एवं कार्यालय कर्मचारी, राम कुमार, राघवेन्द्र सिंह, मु. लुकमान एंव पूर्व सैनिक, पूर्व सैनिक आश्रित तथा कलैक्ट्रेट कर्मचारी व अधिकारी आदि उपस्थित रहे।