मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में बी एस ए कॉलेज और रोटरी क्लब मथुरा वेस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक वृहद रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वरिष्ठ पुलिश अधीक्षक शैलेश पांडेय, प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा ने बी एस ए महाविद्यलय के प्राध्यापकगण छात्र छात्राएं एवं कर्मचारीगण, रोटरी मथुरा वेस्ट के पदाधिकार पूर्व पार्षद तिलकवीर चौधरी व छात्र गार्जियन भगवती देवी इत्यादि ने रक्तदान किया। शिविर में कुल 274 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान महादान शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय विशिष्ठ अतिथि ओ पी उपाधयाय देवेंद्र चौधरी प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा व रोटरी पदाधिकारियों ने सँयुक्त रूप से मां सरस्वती व बाबू शिवनाथ के चित्रों पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम में एस एस पी श्री पांडेय ने कहा कि रक्तदान महादान है और वर्ष में एक बार सभी को अवश्य करना चाहिए क्योकि ज़िंदगी की जंग लड़ रहे व्यक्तियों के लिए ये रक्त वरदान है। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व दुर्घटनाओं से बचाव हेतु हेलमेट देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। प्राचार्य ललित मोहन शर्मा ने कहा कि छात्रों शिक्षकों और कर्मचारियों में रक्तदान के प्रति उत्साह अभूतपूर्व है जो निश्चित रूप से राष्ट्र व समाज के लिए उपयोगी और शुभ संदेश है। रक्तदान शिविर के संयोजक डॉ प्रवीन शर्मा और संरक्षक डॉ एस के सिंह डॉ संजय कटारिया डॉ विद्योत्तमा रही रक्तदान महादान में महाविद्यालय के डॉ प्रवीन शर्मा डॉ वी पी राय डॉ शिवराज भारद्वाज डॉ खुशवंत सिंह डॉ संजय कटारिया डॉ विद्योत्तमा डॉ यू के त्रिपाठी डॉ अशोक गोला डॉ के वाई सिंह डॉ रेखा रॉय डॉ चंचल शर्मा डॉ रुचि अग्रवाल डॉ विनोद यादव डॉ योगेंद सारस्वत डॉ सन्ध्या अग्रवाल डॉ प्रकृति उपाध्याय डॉ पंकज कुशवाहा डॉ. हिम्मत सिंह डॉ. सत्यप्रकाश डॉ. ऋतु सहनी डॉ. अनु अग्रवाल डॉ. विशाल गोस्वामी संजय द्विवेदी अंकुर अग्रवाल कुलदीप पाठक राकेश शर्मा गुड्डू ने रक्त दान किया। शिविर के क्रियान्वयन में डॉ रवीश शर्मा डॉ पंकज पाठक चन्द्रेश अग्रवाल का सहयोग रहा। रोटरी मथुरा वेस्ट से जगदीश चावला आशीष साहू महेश कालरा विजय भार्गव रविन्द्र लंबा राजेश मेहता देवेंद्र विज बृज भूषण कलरा मदन बांगा डॉ बी के गोस्वामी का सहयोग रहा।