फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मिशन जागृति के तहत महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
रामगढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 34 महादेव नगर में एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि गांव और शहर में छोटी-छोटी बातों में लोग महिलाओं को आगे कर मुकदमा दर्ज कराते हैं। जबकि इसके बारे में उन महिलाओं को जानकारी भी नहीं होती है। उन्होंने हैल्प लाइन नंबरों के बारे में महिला और युवतियों को जानकारी दी। साथ ही कहा कि अगर कोई लड़की या महिला अकेले में है और उसे कुछ अनहोनी की आशंका है, तो वह तुरंत हैल्प लाइन नंबर पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकती है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ प्रदीप कुमार, एसएसआई अरुण त्यागी, यूनिसेफ के पदाधिकारी, हैड कांस्टेबिल शिवचरण सिंह, कांस्टेबिल गौरव कुमार, क्षेत्रीय पार्षद सत्येंद्र कुमार, किल्ली पहलवान, संचालन डॉ0 अखिलेश शर्मा ने किया। इसके अलावा थाना उत्तर पुलिस ने कौशल्या नगर, स्वामी रामकृष्ण परमहंस विद्या मन्दिर जैन नगर, थाना दक्षिण पुलिस ने एमजी बालिका इंटर कॉलेज, थाना रसूलपुर पुलिस ने बड़ा लालपुर, हिन्दी स्कूल हाजीपुरा व कर्बला में महिलाओं और युवतियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया।