Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मनोरंजन » हाथरस: शहर को जल्द मिलेगा आधुनिक पार्क

हाथरस: शहर को जल्द मिलेगा आधुनिक पार्क

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अगर सब कुछ ठीक रहा तो शहरवासियों को जल्द ही एक खूबसूरत मनोरंजन पार्क की सौगात मिलेगी। सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी मंजूरी करा ली है। शहर के किसी एक पार्क को इस खूबसूरत पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा, जिसके बाद इसे विकसित करने के लिए नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना को प्रस्ताव भेजा जायेगा।
यह जानकारी देते हुए सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने बताया कि इस पार्क में बच्चों के खेलने के लिए सुख-सुविधाएं होंगी। लोगों के बैठने के लिए बैचें और नहाने के लिए स्वीमिंग पूल भी बनाया जायेगा। विधायक ने बताया कि उन्होंने इस बारे में सीएम से मंजूरी ले ली है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी कहा है कि वह किसी एक पार्क का चयन करते हुए उन्हें अवगत करा दें। जिला प्रशासन से कहकर इस पार्क को विकसित करने का प्रस्ताव शासन को भिजवाया जाएगा।
इस पार्क में बच्चों के लिए उच्चकोटि के झूले और खिलौने आदि भी उपलब्ध रहेंगे। विधायक का कहना है कि वह लंबे समय से शहर के बीच ऐसे मनोरंजन की जरूरत महसूस कर रहे हैं।
यह जानकारी विधायक के प्रवक्ता मोहन पंडित व सुनीत आर्य ने दी है।