चकिया, चन्दौली। अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में मूसाखांड़, मल्हार, मुबारकपुर, भीषमपुर, सीतापुर आदि गांवों के सैकड़ों किसानों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करके मांग की कि मूसाखांड़ बांध से विस्थापित किसानों को मालिकाना हक दिया जाए, वन भूमि पर सैकड़ों साल से आबाद होकर खेती-बाड़ी करते आ रहे दलित, गरीब, किसानों को वनाधिकार कानून के तहत न्याय दिलाया जाये।
वन में बसे हुए किसी भी व्यक्ति को राष्ट्रहित जनहित में उजाड़ा जाना अगर आवश्यक है तो उसके पुनर्वास की व्यवस्था किए बगैर उसे ना उजाड़ा जाए, सीलिंग कानून को लागू करके गरीबों में जमीन को वितरित किया जाए, बैराठ फॉर्म का त्रिपक्षीय समझौता लागू किया जाए आदि मांग का ज्ञापन उप जिलाधिकारी को प्रदर्शन के बाद पत्र के माध्यम से दिया गया। जिसका उपजिलाधिकारी ने अपने स्तर से यथाशीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में शंभू नाथ सिंह, रामदुलार आदिवासी, परमानंद सिंह, बुद्धिराम, पुरुषोत्तम, शिव कोल, सुनील यादव, कांता प्रसाद, मंजू राम, लक्ष्मण राम, राम विलास सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।