कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, भ्रष्टाचार में गौतम अडानी के साथ मिले हुए हैं। उन्होंने अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोप लगने के बाद उद्योगपति की गिरफ्तारी की मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि अडानी 2,000 करोड़ रुपये के घोटाले और कई अन्य मामलों में नाम आने के बावजूद वह खुलेआम घूम रहे हैं क्योंकि उन्हें पीएम मोदी द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है।
जब राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या वह यह मुद्दा संसद में उठाएंगे, तो उन्होंने कहा, ‘‘हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष के तौर पर यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इस मुद्दे को उठाऊं। पीएम मोदी 100% इस आदमी की रक्षा कर रहे हैं… जेपीसी हमारी मांग है लेकिन हम चाहते हैं कि अडानी को गिरफ्तार किया जाए।’’
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गौतम अडानी पर फिर से निशाना साधते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने अडानी पर भ्रष्टाचार के आरोप दोहराते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर उन्हें बचाने का आरोप लगाया। इस दौरान कुछ सेकंड के लिए बिजली गुल होने पर राहुल गांधी मुस्कुराते हुए भी दिखाई दिए।