फिरोजाबाद। मंगलवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 133 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में विशाल एवं भव्य भीम दरबार का आयोजन नगला करन सिंह स्थित डॉ आंबेडकर डिग्री कॉलेज पर किया गया। भीम दरबार व शोभा यात्रा में शामिल 62 झांकियां लाने वाले लोगों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह सहारनपुर ने बहुजन महापुरुषों की विचारधारा पर समाज को चलने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि बाबा साहब की शोभायात्रा एवं भीम दरबार जैसे कार्यक्रम निरंतर होते रहने चाहिए। आंबेडकर जयंती के अध्यक्ष रवि आनंद ने समाज के आए हुए बुद्धजीवियों एवं बुजुर्गों को मंच पर शील्ड एवं संविधान की प्रति देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूप सिंह निगम ने की। इस दौरान अरविंद कुमार, लवलेश बौद्ध, अभिषेक गौतम, लोकेश पिप्पल, वीरेंद्र सुमन, भागीरथ सिंह, हरीश पहलवान, सूरज किरण सच्चिदानंद, वीरेंद्र कुमार, दीवान सिंह, धर्मेंद्र बाबू, नरेंद्र पाल सिंह, वीर सिंह प्रधान आदि मौजूद रहे।