Friday, November 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी ऊंचाहार में संविदा कर्मी की संदिग्ध मौत, आखिर क्यों नहीं थम रहा यह सिलसिला ?

एनटीपीसी ऊंचाहार में संविदा कर्मी की संदिग्ध मौत, आखिर क्यों नहीं थम रहा यह सिलसिला ?

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में संविदा कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों की मौत हो गई है। वह अपने घर में अचेत अवस्था में मिले थे। जिनके सिर पर गहरी चोट थी। ज्ञात हो कि ऐसी ही कई संदिग्ध घटनाएं कुछ वर्ष पहले भी परियोजना के आवासीय परिसर में घटित हो चुकी है। परियोजना प्रबंधन के लिए यह विचारणीय है कि आखिर इन संदिग्ध परिस्थितियों में कभी संविदा कर्मी तो कभी यहां के इंजीनियर की मौत होने का कारण क्या है। यदि सबकुछ ठीक चल रहा होता तो परियोजना के आवासीय परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में होने वाली मौत का सिलसिला खत्म हो गया होता। परंतु संदिग्ध परिस्थितियों में होने वाली मौत की घटना आवासीय परिसर में फिर से दोहरायी गई है, लोग भी इन घटनाओं से स्तब्ध हैं।
बताते चलें कि एनटीपीसी के आवासीय परिसर में स्थित अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात गिरीश चंद एनटीपीसी आवासीय परिसर में रहते थे। वह अपने आवास में अचेत अवस्था में मिले थे। उनके सिर पर गंभीर चोट थी। उनको सबसे पहले एनटीपीसी चिकित्सालय लाया गया। जहां पर उनकी गंभीर दशा को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया था। लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी बुधवार की शाम मौत हो गई है। बताया जाता है कि उनकी मौत सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण हुई है। वह मूल रूप से उन्नाव जनपद के बीघापुर के रहने वाले थे, उनकी मौत के बाद एक तरफ जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं एनटीपीसी में सनसनी फैल गई है। उनकी मौत को लेकर तरह-तरह की बातें बताई जा रही है। उनके सिर पर तेज प्रहार होने की बातें भी लोग बता रहे हैं। एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।