फिरोजाबाद। मोहर्रम की 10 तारीख को प्राचीन शहीदाने कर्बला में पूरे नगर के हजारों की संख्या में शिया और सुन्नी हजरत के ताजिए आलम सुपुर्द ए खाक किए गए। साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों और सभी धर्मगुरूओं को सम्मानित किया गया।
सुबह से ही शहीदाने कर्बला में ताजिए अलम टोली के रूप में आने शुरू हो गए, जो कि देर रात तक ताजियों को सुपुर्द ए खाक का क्रम चलता रहा। शहीदाने कर्बला के अंदर शिया, सुन्नी हजरत के ताजियों का करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान और उनकी टीम सेक्रेटरी वजीरूद्दीन नासरी, हाजी जकी उल्ला खान, इकबालुद्दीन सिद्दीकी, शमशुल हक, नदीम उर्फ मोंटू ने इस्तकबाल के साथ व्यवस्थाओं को संभाला। शाम चार बजे शहीदाने कर्बला में जैन विद्वान अनूप चंद जैन एड, हिंदू धर्म गुरु पंडित मुन्नालाल शास्त्री, सिख धर्म गुरु ज्ञानी करनैल सिंह, मुस्लिम धर्म गुरु हाफिज अरशद रजवी ने कहा कि ऊपर वाले के बताए हुए अच्छे रास्तों पर चलेें, अच्छे काम करें, लोगों की मदद करें, प्यार मोहब्बत अमन चौन भाईचारे के साथ रहे। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कर्बला में आए हुए सभी धर्म गुरुओं, शिक्षाविद एवं समाजसेवियों को मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों ने साफा पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, एसपी सर्वेश मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार, सीओ सिटी हिमांशु गौरव, सभी थानों के प्रभारी, एलआईयू प्रभारी, विद्युत विभाग के अधिकारी और उनकी पूरी टीम का बेहतरीन इंतजाम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान प्रमुख शिक्षाविद्व डॉ मयंक भटनागर, जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल रविंद्रलाल तिवारी, दक्षिण मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष इकबाल हुसैन वारसी, हनीफ खाकसार, पार्षद देशदीपक यादव, आईटी सेल अध्यक्ष भरत तिवारी, संजय गुप्ता, पार्षद अब्दुल वाहिद, पार्षद अलकाब निजाम, पार्षद राजेश शंखवार, राजेश यादव लालो चौधरी, शमशाद मुल्ला, छोटे खा, हाफिज अब्दुर रहमान आदि मौजूद रहे।