फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद सेवा न्यास एवं नारायण दिव्यांग सेवा समिति के तत्वाधान में इंपीरियल परिवार के सौजन्य से दिव्यांगजनों को दो दिवसीय तीर्थराज पुष्कर एवं अजमेर शरीफ की यात्रा कराई जायेंगी। भारत विकास परिषद सेवा न्यास के राकेश अग्रवाल नवरंग ने सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इंपीरियल परिवार के सौजन्य से दो दिवसीय तीर्थराज पुष्कर एवं अजमेर शरीफ की यात्रा 20 जुलाई को फिरोजाबाद से प्रस्थान करेंगी। जिसमें जनपद के 60 दिव्यांगजनों को तीर्थराज पुष्कर एवं अजमेर शरीफ के दर्शन कराएं जाएंगें। साथ ही बताया कि न्यास कई वर्षो से सेवा के कार्य करती आ रही है। इससे पूर्व दिव्यांगों को गोवर्धन, वृंदावन, अयोध्या की यात्रा करा चुकी है। वहीं 1200 गरीब छात्राओं को तीन वर्षो से निःशुल्क कापियॉ वितरित की जा रही है। भारत विकास परिषद नेत्र ज्योति शाखा द्वारा इम्पीरियल परिवार के सहयोग से प्रतिमाह 28 तारीख को राजेद्र विश्रामगृह, दुर्गा नगर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया जाता है। जिसमें लगभग 500 मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन कराया जा चुका है। वार्ता के दौरान हरिओम अरोरा, इजी. एससी अग्रवाल, त्रिभुवन कुमार श्रीमाली, दिलीप, राजीव गुप्ता, राजेश दुबे, नारायण दिव्यंग सेवा समिति से दिलीप कुमार प्रजापति, नवीन विद्यार्थी, मुख्तार आलम, दिनेश चंद्र राठौर, कमल सिंह आदि मौजूद रहे।