पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर रायबरेली जिले के प्रसिद्ध गंगा घाटों गोकना, गेंगासो व डलमऊ पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। गंगा के घाट पर परिवार के साथ आए श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया और दान आदि कर पुण्य कमाया। घाट पर स्थित मंदिरों में दर्शन किया और वहां लगे मेला का आनंद लिया और खरीददारी की। गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना गंगा घाट के पुजारी वरिष्ठ पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि शनिवार की रात से ही श्रद्धालु गंगा घाट पर पहुंचने शुरू हो गए थे और रविवार को भोर के 4 बजे से घंटा घड़ियालों की आवाज से वातावरण गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने भोर से ही स्नान ध्यान करना शुरू कर दिया। इस दौरान श्रद्धालुओं से मां गंगा को स्वच्छ बनाए रखने की अपील भी की गई।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के निर्देश पर जिले के सभी गंगा घाटों पर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। प्रशासन के निर्देश पर नाव, नाविक और गोताखोर भी गंगा घाट पर अलर्ट मोड़ में दिखाई दिए। वहीं उप जिलाधिकारी, प्रभारी निरीक्षक भी दल बल के साथ गंगा घाट पर मौजूद रहे।