फिरोजाबाद। गुरु पूर्णिमा के पर्व पर रविवार का दिन गुरु और शिष्यों के नाम रहा। सुबह से ही मंदिरों और आश्रमों में हवन पूजन शुरू हो गए। शिष्यों ने अपने आध्यात्मिक गुरुओं का तिलक एवं माल्यार्पण कर पूजन किया। इसके बाद उनकी चरण वंदना करते हुए उपहार स्वरूप अंग वस्त्र, फल, मिठाई भेंटकर आशीर्वाद लिया।
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपाइयों ने गुरू पूर्णिमा पर्व संत सेवा आश्रम कोटकी पर मनाया। जहां भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा समेत अन्य भाजपाइयों ने युवा संत आचार्य सुशील शास्त्री की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर अभिषेक पचौरी, उमेश कुमार, जीतू चौधरी, सुनील चौधरी, विशाल भारद्वाज, मोहित चौहान, अश्वनी तिवारी, विवेक भारद्वाज, पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे। नगला सिंघी स्थित गुरू हरिप्रसाद आश्रम पर शिष्यों ने पूजा अर्चना कर भंडारा कराया। शक्ति पीठ मुक्ति आश्रम उलाऊ खेड़ा पर शिष्यों ने गुरु बालगिरी महाराज का स्वागत और पूजा अर्चना करते हुए आशीर्वाद लिया। नगला सिंघी क्षेत्र के बजहेरा स्थित बाबा जयश्री के आश्रम पर दूर दराज से आए शिष्यों ने पूजा अर्चना के साथ ही लोगों की सेवा की। बाबा जयश्री ने सभी की मंगलकामनाओं को लेकर आशीर्वाद दिया। बड़े हनुमान मंदिर में सुबह मंगला आरती होने के बाद 10.30 बजे से शिष्यों का पहुंचना शुरू हो गया। सभी ने बारी-बारी से मंदिर महंत पं. जगजीवनराम मिश्र इंदू का फूल माला पहनाकर और टीका लगाकर पूजन किया। किसी ने फल की, तो किसी ने मेवा की टोकरी भेंट की। पूजन का यह क्रम दोपहर तक चला। दोपहर 12 बजे से शिष्यों को प्रसाद वितरित किया गया। हनुमानगढ़ स्थित टाट वाले बाबा आश्रम पर सुबह चार बजे आरती, साढ़े पांच बजे से गुरु का पाठ, साढ़े सात बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम और आठ बजे हवन पूजन हुआ। इसके बाद 11 बजे से गुरु पूजन शुरू हुआ। इस दौरान शिष्यों ने महंत प्रेमप्रकाश ब्रह्मचारी का तिलक और पुष्पमाला पहनाकर पूजन किया। इसके बाद उन्हें अंग वस्त्र, फल, मिठाई भेंट की। इनके अलावा अन्य स्थानों पर भी गुरु-शिष्य परंपरा का अनूठा दृश्य देखने को मिला। सुबह से शाम तक पूजन करने का सिलसिला चलता रहा।