फिरोजाबाद। होटल गर्ग में जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन के चैयरमैन प्रदीप मित्तल पम्मी, फाइनेंस चैयरमैन अनिल गर्ग की अध्यक्षता में जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन का गठन किया गया।
रविवार को इंडिया सॉफ्टबॉल क्रिकेट फेडरेशन के टेक्निकल चैयरमैन मौ. शाहिद खान भोपाल, रागनी सोनकर सचिव वाराणसी, प्रतिमा सिंह सचिव आगरा, अभिषेक सिंह सचिव बरेली, तान्या सिंह सचिव बरेली, फरजाना बेगम कानपुर के समक्ष सर्वसम्मति से जिला फिरोजाबाद सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें फिरोजाबाद सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन का चैयरमैन प्रदीप मितल पम्मी, फाइनेंस चैयरमैन अनिल गर्ग, अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता मामा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एनसी बंसल, अतुल जैन, डीसी गुप्ता, डॉ मयंक भटनागर, डॉ अमित, अभिषेक मितल चंचल, उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, सतीश चंद्र जैन अमन मोटर्स, उमेश उमेश शर्मा, योगेश मित्तल, जनरल सेक्रेटरी अनिल लहरी को बनाया है। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों को भी दायित्व सौंपे गये है। वहीं महिला बिग की संयोजिका अनुपम शर्मा, नंदनी यादव, सह महिला संयोजिका कल्पना राजोरिया, रश्मि शर्मा, मीनू अरोड़ा, ऑडिटर पवन अग्रवाल सीए को नियुक्त किया गया। जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन के चैयरमैन प्रदीप मित्तल पम्मी एवं महासचिव अनिल लहरी ने बताया कि दिसंबर, जनवरी माह में इस वर्ष महिला एवं पुरुष सॉफ्टवॉल ऑल इंडिया क्रिकेट चौंपियनशिप का आयोजन कराया जाएगा। जिसमें आठ राज्यों की महिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम भाग लेंगी। साथ ही आठ राज्यों की ही पुरुष सॉफ्टबॉल क्रिकेट की टीम भाग लेगी।