⇒सबके सहयोग से सुखमय संसार बनेगा
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। यह संसार किसी एक व्यक्ति से नहीं चलता। व्यक्ति तो केवल एक इकाई है, इसमें सभी का सहयोग चाहिए। समाज का हर वर्ग सहभागी बने तब सबके सहयोग से सुखमय संसार बन सकेगा। यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, के अलीगढ रोड स्थित आनन्दपुरी केन्द्र संचालिका राजयोग शिक्षिका बी. के. शान्ता बहिन ने व्यक्त किये। उन्होंने मेला श्री दाऊजी महाराज में बुधवार 13 सितम्बर को होने वाले ‘‘पुलिस-प्रशासन एवं जनसहभागिता’’ कार्यक्रम की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस-प्रशासन एवं जनसहभागिता’’ कार्यक्रम मेला रिसीवर शिविर में दोपहर दो बजे आरम्भ होगा। कार्यक्रम में श्रम न्यायालय के पीठासीन अधिकारी तथा आगरा के पूर्व कमिश्वर सीताराम मीणा, पूर्व पोस्टमास्टर जनरल कर्नल उमेश वर्मा, मेला रिसीवर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी, श्रीमती रेखा एस. चैहान सहित अनेक अधिकारियों के अलावा उत्तर प्रदेश की कृषि निर्यात, कृषि विपणन, कृषि निवेश व्यापार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वांती सिंह, विधायक सदर हरीशंकर माहौर, सांसद राजेश दिवाकर आदि ने भाग लेने की सहमति व्यक्त की है। मुख्य वक्ता के रूप में गृहमंत्रालय नई दिल्ली में सुरक्षाअधिकारी बी.के. विवेक कुमार भाग लेंगे। ब्रह्माकुमारीज़ की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की प्रभारी बी.के. सरोज बहिन आशीर्वचन देंगी।
बी.के. शान्ता बहिन ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेहतर समाज के लिए पुलिस और प्रशासन के साथ जनता का समन्वय स्थापित करना है। कार्यक्रम के समन्वयक अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ. अरविन्द कुमार हैं।