लखनऊ। राजकीय पालीटेक्निक, लखनऊ में शुक्रवार को चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि महानिदेशक, प्राविधिक शिक्षा विभाग, उ०प्र० अविनाश कृष्ण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि संयुक्त निदेशक, प्राविधिक शिक्षा मध्य क्षेत्र, लखनऊ विजय पाल सिंह रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्रों को ज्ञान को शिक्षा से जोडकर कौशल विकास के महत्व को बताया। उन्होने छात्रों को स्वरोजगार को बढावा देने के लिये प्रेरित किया और तकनीकी छात्रों को ज्ञान, तकनीक, सेवा एवं संस्कार चार स्तम्भों को अपनाने की बात कही जिससे उनकी पहचान निर्धारित हो सके। वहीं विशिष्ट अतिथि सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह ने कहा कि यह प्रदेश की सर्वाेच्च संस्था है जिसकी पहचान अपनी स्थापना से लेकर आज तक बनी हुई है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के कर कमलों से 392 छात्रों एवं 133 छात्राओं को डिप्लोमा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर संदीप कुमार, विभागाध्यक्ष यांत्रिक प्रदीप कुमार, विभागाध्यक्ष आर्की० इन्द्रजीत सचान, विभागाध्यक्ष विद्युत आनन्द कुमार, विभागाध्यक्ष सिविल रवि सचान एवं विभागाध्यक्ष मास कम्युनीकेशन निशा यादव के साथ समस्त संस्था परिवार हर्षाेल्लास से दीक्षांत समारोह को सफल बनाने मे अपना बहुमूल्य योगदान दिया। मंच संचालन डा० नीरज कुमार व्या० मास काम द्वारा संभाला गया।