लखनऊ/फतेहपुरः जन सामना डेस्क। राष्ट्रीयपर्व ‘गणतंत्र दिवस’ के अवसर पर उत्कृष्ट विवेचना करने के लिये तीन पुलिस कर्मियों का सम्मान किया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार, इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस महानिदेशक उप्र का ‘उत्कृष्ट विवेचना के लिये पुरस्कार’ के लिये तीन विवेचकों का नाम चयनित किया गया है। जिसमें प्रथम श्रेणी के लिये निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय, द्वितीय श्रेणी के लिये निरीक्षक चैम्पियन लाल व तृतीय श्रेणी के लिये निरीक्षक देवेन्द्र नाथ मिश्र को सम्मानित किया जायेगा।
गौरतलब हो कि प्रथम श्रेणी के लिये रु. 50 हजार, द्वितीय श्रेणी के लिये रु. 35 हजार व तृतीय श्रेणी के लिये रु. 25 हजार दिया जायेगा, साथ ही ‘प्रशंसा-पत्र’ भी दिया जायेगा।