Sunday, January 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेटियों ने मानव श्रंखला बनाकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

बेटियों ने मानव श्रंखला बनाकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

फिरोजाबाद। अंतराष्ट्रीय शिक्षा दिवस, राष्ट्रीय बालिका दिवस, उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं चर्चित फाउंडेशन स्थापना दिवस के अवसर पर बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने, उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने के उद्देश्य से सीएल जैन महाविद्यालय में महिला कल्याण विभाग, जनआधार कल्याण समिति, नगर निगम व साइबर सेल टीम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मिशन शक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण के तहत एक अनूठी पहल की शुरुआत करते हुए छात्रा प्रिंशी पाराशर को कार्यक्रम का अध्यक्ष बनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही छात्रा प्रिंशी पाराशर व शुभांगी जैन सहित अतिथियों ने वृक्ष पर रेड टेप मूवमेंट कर वृक्षारोपण किया। साथ ही मानव श्रृंखला बनाते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, देश को टीबी मुक्त बनाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ्ता का संदेश दिया। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा बालिकाओं तथा महिलाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं, हेल्प लाइन नंबरों, उनके अधिकारों, साइबर क्राइम, टीबी आदि के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन जन आधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने किया। इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.ब्रजमोहन सिंह, पीपीएम समन्वयक मनीष कुमार, कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल, संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ, साइबर सेल टीम से लखन वैष्णव, संतोष कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वैभव जैन एवं प्रोफेसर जीसी. यादव, डॉ. सर्वेश यादव, डॉ.रश्मि जिंदल, डॉ.अरुण यादव, डॉ. उषा सिंह, डॉ.हेमलता यादव, डॉ. संजय सिंह, डॉ. प्रदीप जैन, डॉ. के.के. सिंह, डॉ. कुबेर सिंह, डॉ.एसपी सिंह, डॉ. राहुल चतुर्वेदी, दीपक कुमार, शिवानी गोयल, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।