Sunday, January 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राज्य कर्मचारी महासंघ ने मनाई कर्पूरी ठाकुर की जयंती

राज्य कर्मचारी महासंघ ने मनाई कर्पूरी ठाकुर की जयंती

एस के चित्तौड़ीः फिरोजाबाद। राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा कृषि सभागार में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में रमेश चंद्र संरक्षक राज्य कर्मचारी महासंघ ने कहा कि हमें जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज को विकास की ओर अग्रसर करना चाहिए। जावेद अली अध्यक्ष मृदा परीक्षण ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने समस्त जीवन दलितों, वंचितों, महिलाओं और अति शोषणों के उद्धार के लिए समर्पित कर दिया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता प्रेमप्रकाश कुशवाहा जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी महासंघ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान योगेश चंद्र यादव, सुशील कुमार, ललितेश गोला, राधेश्याम, मुलायम सिंह, अनिल कुमार, हरिशंकर, पंकज कुमार, विजय प्रताप सिंह, चंद्रभान सिंह आदि उपस्थित रहे।