Monday, January 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गणतंत्र दिवस पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

गणतंत्र दिवस पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत गणतंत्र दिवस के अवसर पर नोडल अधिकारी रेनू पाठक की अगुवाई में कानपुर विकास प्राधिकरण में रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी रेनू पाठक ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित होने वाली रंगोली को बनाने वाली टीम को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कारों से नवाजा जायेगा। रंगोली के माध्यम से देश की सांस्कृतिक विरासत, त्याग व तपस्या दर्शाया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रतियोगिता में 6 टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं और प्रत्येक टीम में चार-चार सदस्य हैं। सभी टीमें अपने अपने स्तर से रंगोली बनाने में योगदान कर रहीं हैं।