Monday, May 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डायल 100 के ड्राईवर को शराबी ने पीटा

डायल 100 के ड्राईवर को शराबी ने पीटा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जिले के थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र के गाँव मथुरापुर के पास एक मोटर साइकिल सवार शराबी युवक और पीसीआर वैन (100 डॉयल) के ड्राइवर में मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद शराबी युवक ने अपने कुछ साथियों को बुलाकर पीसीआर वैन में तैनात पुलिस कर्मियों की पिटाई कर दी वही यूपी 100 डॉयल गाड़ी के ड्राईवर की जमकर पिटाई की और वर्दी फाड़ दी। कोतवाली हसायन में तैनात पीसीआर वैन किसी घटना की सूचना पर हसायन क्षेत्र के ही गाँव शंकरपुर जा रही थी तभी कुछ शराबी युवकों ने 100 डॉयल कर्मियों की पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गये। अपने साथ हुई घटना की जानकारी तत्काल कोतवाली पर दी और पुलिस के साथ मारपीट करने वालो की तलाश में जुट गई।