Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवरात्र पर व्यवस्था का किया निरीक्षण

नवरात्र पर व्यवस्था का किया निरीक्षण

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। नवरात्र पर्व में श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नीलम चैधरी ने बुधवार अपराहन शक्तिपीठ मां कुष्मांडा देवी मंदिर का पालिका कर्मचारियों वह स्थानीय समाज सेवियों के साथ निरीक्षण किया। मेला परिसर में दुकान लगाएं फुटपाथी दुकानदारों से उनकी समस्याएं पूछे और मंदिर मार्ग में अतिक्रमण किये दुकानदारों से अतिक्रमण ना करने और तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। कुष्मांडा तालाब का निरीक्षण करते समय तालाब में गंदगी देखकर उन्होने अपने सफाई कर्मियों को जमकर लताड़ लगाई। पेयजल आपूर्ति स्ट्रीट लाइट मार्ग व्यवस्था आदि चीजों का निरीक्षण करने के बाद नगर पालिका कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई कि किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। अधिशासी अधिकारी ने परिक्रमा मार्ग व मेला स्थल का घूम-घूम कर निरीक्षण किया और मेले में लग रही दुकानों को व्यवस्थित कराते हुए उन्हें मार्ग में अतिक्रमण ना करने की चेतावनी भी दी। इस मौके पर नगर पालिका कर्मचारी अखिलेश दीक्षित, बदरुद्दीन, ताहिर व दर्जनभर सफाई कर्मियों के अलावा सभासद गुड्डू पंडित, सुरेश कुमार, रामचंद्र, मोनू बाजपेई आदि लोग मौजूद रहे।