Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस कार्यवाही के विरोध में वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार

पुलिस कार्यवाही के विरोध में वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। बीते सोमवार को अधिवक्ता एवं पुलिस सिपाहियों के बीच हुए विवाद के बाद मंगलवार को सिपाहियों की तहरीर पर स्थानीय वकीलों के खिलाफ कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करने के विरोध में बुधवार को वकीलों ने उप निबंधक कार्यालय सहित स्थानीय न्यायालयो का बहिष्कार कर दिया। लायर्स हाल में बैठक के बाद दर्जनों वकील कोतवाली पहुंचे जहां सी0ओ० विजय कुमार से मुलाकात कर उन्होंने अपना पक्ष भी बताया और पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विरोध किया। एडवोकेट कुलदीप सिंह परमार ने कहा कि उनके द्वारा दी गई तहरीर को पुलिस ने नजरअंदाज कर दूसरे पक्ष की पैरवी की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी घाटमपुर ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। इस मौके पर घाटमपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट कमलापति त्रिपाठी, महामंत्री महेंद्र यादव, राजेश, लवलेश संखवार, पूर्व अध्यक्ष श्याम बाबू, उमेश तिवारी, सईद अहमद, राजकुमार, बृजेश शुक्ला, उजियारी लाल यादव, भानु प्रताप सचान, शिवनाथ सिंह चैहान, संतोष श्रीवास्तव, पी०एन०द्विवेदी, देवेंद्र राणा, आशुतोष पांडे, यदुनाथ सिंह आदि वकील मौजूद रहे।