Saturday, February 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आईजी आगरा जोन ने पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा की बैठक ली

आईजी आगरा जोन ने पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा की बैठक ली

फिरोजाबाद। पुलिस लाइन सभागार में आईजी ने राजपत्रित अधिकारियों, थाना, शाखा प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक में अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए। पेंशनर्स सैनिक सम्मेलन में उनकी समस्याओं को सुना।
आईजी आगरा जोन दीपक कुमार ने शुक्रवार को एसएसपी सौरभ दीक्षित के साथ पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी आयोजित की। जिसमें त्यौहारों को देखते हुए, अपराधियों कें खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गोष्ठी में अवैध शराब, मादक पदार्थ, असलाह रखने वालों, हिस्ट्रीशीटरों, जिला बदर, ईनामियाँ, टॉप 10 गैंगस्टर में फरार अभियुक्तों के खिलाफ पुरस्कार घोषित करने के निर्देश दिए। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों को सजा कराने तथा ऑपरेशन पहचान के तहत अपराधियों की निगरानी एवं सत्यापन करने के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की। पुलिस पेंशनर्स संग बैठक कर उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी कर सम्बंधित को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सैनिक सम्मेलन आयोजित कर पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को उचित दिशा-निर्देश दिये गये।