फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शरदीय नवरात्रि के दूसरे दिन देवी बृहमचारणी की आराधना की गई। वहीं सुबह से देवी मंदिरों मं मंगला दर्शन के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी दिखाई दी। वहीं घर पर लोगों ने माता को मनाने के लिए पूरी श्रद्वा भाव से पूजा अर्चना की।
शुक्रवार को ज्ञान वैराग्य और ध्यान की देवी की आराधना पूरी आस्था और भक्तिभाव से की गई। देवी बृहमचारणी की कृपा प्राप्त करने के लिए महिला एवं पुरूष हाथ में पुष्प, गंध और धूप की थाली सजाकर मां के दर्शनों के लिए मंदिर की तरफ जाते दिखाई दिए। रामलीला मैदान स्थित करौली मंदिर, उसायनी स्थित मां वैष्णो धाम और मातावाला बाग स्थित पथवारी माता मंदिर पर भक्तों की भीड़ देखी गई। मंदिर भवन में भक्त माता के जयकारें लगा रहे थे।