Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुविधा शुल्क के बिना नहीं बनते प्रमाण पत्र

सुविधा शुल्क के बिना नहीं बनते प्रमाण पत्र

सासनी, हाथरस, संवाददाता। जनसेवा केन्द्र और लोकवाणी केन्द्रों पर बनाए जाने वाले प्रमाणपत्रों को बिना सुविधा शुल्क के नहीं बनाए जा रहे। इसके लिए जनसेवा केन्द्र और लोकवाणी केन्द्र संचालकों सुविधा शुल्क देना पड रहा है तभी जाकर लेखपाल प्रमाण पत्रों को अग्रेसित करते है। समय से प्रमाण पत्र न मिलने पर लेाकवाणी और जनसेवा संचालकों से प्रतिदिन नोंक झोंक होती है। बता दें कि प्रमाण पत्र बनवाने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को स्काॅलर फार्म भरने की नजदीक आ रही है इसके लिए उन्हें आय, जाति और मूल निवास प्रमाण पत्रों की आवश्यकता पडती है। जनसेवा संचालकों द्वारा जब फार्म भरकर अग्रसित कर दिया जाता है तो उसे लेखपाल एवं बावू अपने हस्ताक्षर कर अग्रेसित नहीं करते है। जिससे यह प्रमाणपत्र विलंब से बन पा रहे है। कई लोगों के प्रमाण पत्रों को बाबू और लेखपाल बिना जानकारी के ही निरस्त कर देते है



इससे जनसेवा एवं लोकवाणी संचालकों केा फिर से प्रमाण पत्र भरकर डालने होते हैं इससे काफी नुकसान होता है। अधिकांश लेखपाल तहसील परिसर में नजर नहीं आतेहै। इन लेखपालों ने तहसील के बाहर दुकानों पर अपनी दुकानें सजा रखी है। जहां सुविधा शुल्क लेकर आय, जाति और मूल निवास प्रमाण पत्रों को जारी करतेहैं जो इन्हें सुविधा शुल्क नहीं देते उनके प्रमाण पत्र निरस्त कर दिए जाते है। जनसेवा एवं लोकवाणी केन्द्र संचालकों ने एक बैठक में कहा है कि यदि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो लेखपाल एवं बाबुओं के खिलाफ उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे।