डीएफओ कार्यालय में जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, मिली अभिलेखों के रखरखाव में कमियाँ, जिलाधिकारी ने दिए दुरुस्त करने के निर्देश
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार को प्रभागीय अधिकारी वानिकी कार्यालय का आकस्मिक निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी पटलों पर जाकर देखा और अभिलेखों के रखरखाव में कमी पाई गयी जिसे दुरुस्त करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय कार्यवाही ससमय पूर्ण किये जाने के निर्देश देते हुए लंबित कार्यों को शीघ्रता के साथ निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रवर्तन कार्यवाहियां बढ़ाने एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वनों की सुरक्षा के लिए विभाग आगे बढ़कर कार्यवाही करे। इसमें जनसहयोग को शामिल किये जाने के लिए एक माइक्रोप्लान बनाने एवं उसके अनुसार जनता को उसमे शामिल किये जाने के निर्दश जिलाधिकारी ने दिए।
जिलाधिकारी ने गत वर्षों में रोपित किये गये पौधों की समीक्षा भी की जिसमे यह पाया की जनपद में वर्ष 2015 में 263643 पौधे, वर्ष 2016-17 में कुल 492545 पौधे तथा वर्ष 2017-18 में कुल 1938461 पौधे रोपित किये गये। इसके अतिरिक्त हरित पट्टिका पैटर्न पर 21250 पौधे रोपित कराए गए। जिलाधिकारी ने प्रभागीय अधिकारी वानिकी को निर्देशित किया किया कि गत वर्षो में रोपित किये गये पौधों की देखभाल सुनिश्चित किये जाने हेतु जनभागीदारी को बढ़ावा दे। पूर्व के वर्षो को काफी संख्या में पौधे लगाये जा चुके हैं जिनकी देखभाल करना अत्यंत आवश्यक हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से कटान न करने पाए। उन्होंने वृक्षारोपण हुए स्थानों के आस पास रहने वालों से वन विभाग को संपर्क करने एवं उन वृक्षों की सुरक्षा किये जाने हेतु प्रेरित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने खाली पड़ी अन्य जमीनों को चिन्हित करते हुए उस पर हरित पट्टिका बनाये जाने के लिए कार्ययोजना बनाये जाने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने जनता के लिए एक अपील भी की है कि वह सामाजिक वानिकी के अंतर्गत लगाये गए पौधों की देखरेख के लिए सामने आये और उनका संरक्षण करे इससे वातावरण संरक्षित होगा।