Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राशनकार्डो के सत्यापन कार्य की समीक्षा के साथ विकास कार्यों को तेज करने के निर्देश

राशनकार्डो के सत्यापन कार्य की समीक्षा के साथ विकास कार्यों को तेज करने के निर्देश

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव आवास सहकारिता नियोजन रेशम हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग उत्तर प्रदेश नोडल अधिकारी मुकुल सिंघल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में राशनकार्डो के सत्यापन कार्य की समीक्षा करते हुए कार्यों में प्रगति कम होने पर राशन कार्डों के सत्यापन कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारियों को दिए। उन्होंने जनपद को खुले में शौच मुक्त किए जाने हेतु शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्माण किए गए शौचालय के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। जिसके क्रम में बताया गया कि 68हजार शौचालयों का निर्माण किया गया है तथा कल्याणपुर विकासखंड को ओडीएफ किए जाने हेतु तेजी से शौचालय निर्माण कराया जा रहा है। इसके उपरांत विकास खंड को ओडीएफ किए जाएगा। उन्होंने शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आवासों का निर्माण कार्य किए जाने हेतु 1 सप्ताह में डीपीआर बनाकर शासन को शीघ्र भेजे जाने के निर्देश उपाध्यक्ष केडीए को दिए। उन्होंने केडीए एवं लोक निर्माण विभाग को 15 अक्टूबर 2017 को सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के संबंध में भी निर्देशित किया।



श्री सिंघल ने किसानों का फसली ऋण मोचन योजना से लाभांवित किए जाने के कार्य की समीक्षा करते हुए प्रथम एवं द्वितीय चरण में लाभान्वित किए गए किसानों की जानकारी प्राप्त करते हुए किसानों को योजना से शीघ्र लाभान्वित किए जाने हेतु किसानों का बैंक खाता आधार से लिंक कराकर कृषी योजना से किसानों को लाभ पहुचाने के निर्देश दिए। उन्होंने ई टेंडरिंग के अंतर्गत विभागीय कार्यों को कराएं जाने के साथ इससे विभागों में पढ़ने वाले ई टेण्डर की कीमत के इंपैक्ट के संबंध में भी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को दिए। उन्होंने वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम जैसे डेंगू चिकनगुनिया के संबंध में प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश के साथ दबाओ एवं चिकित्सकों की उपलब्धता के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को मुआवजा वितरण के कार्य के संबंध में जानकारी करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा डॉक्टरों के मेडिकल एजुकेशन कार्य व अन्य कार्य में डॉक्टरों के सम्बद्ध होने के संबंध में जानकारी देने पर उन्होंने इस संबंध में शासन स्तर से कार्यवाही कराकर चिकित्सकों की व्यवस्था कराए जाने हेतु आश्वस्त किया। परियोजना निदेशक द्वारा डीआरडीए के कर्मियों के भुगतान बजट ना होने के संबंध में अवगत कराने पर शासन से शीघ्र बजट कार्यवाही करने के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत पाइप लाइन से नागरिकों को पेयजल आपूर्ति किए जाने के कार्य की समीक्षा करते हुए कार्यों को गुणवत्ता युक्त रूप से पूर्ण कराए जाने के निर्देश जल विभाग के अभियंता को दिए। इसके उपरांत प्रमुख सचिव ने जल विभाग द्वारा पाइपलाइन पेयजल योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्रो में आपूर्ति की जा रही है पेयजल के कार्य का विष्णुपुरी पाइप लाइन पेयजल योजना का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान पेयजल आपूर्ति हेतु डाली गई पाइप लाइन लीकेज पाई जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य की जांच कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत विगत वर्षों में किए गए पशु धन विभाग के कार्यों का ग्राम मझावन में निरीक्षण कर वितरित की गई चारा मशीन व अन्य कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। बैठक एवं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अरुण कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त संजय चैहान सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।