Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्काउट-गाइड तृतीय सोपान शिविर का समापन

स्काउट-गाइड तृतीय सोपान शिविर का समापन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के एसआरके इण्टर कालेज में चल रहे पांच दिवसीय तृतीय सोपान शिविर का समापन स्काउट-गाइड को सम्मानित कर किया गया। इस मौके पर बच्चो को अपने -अपने क्षेत्र में साफ-सफाई, बीमार लोगो की सहायता, जरूरत मन्द लोगो की सहायता के लिए हर पर तैयार रहने के निर्देश दिये। विगत पांच दिन से नगर एसआरके इण्टर कालेज में पांच दिवसीय तृतीय सोपान शिविर का आयोजन किया गया था। आयोजन के दौरान नगर के पांच स्कूलों से 20 गाइड, 47 स्काउटों ने प्रतिभाग किया। शिविर में बच्चो को शिक्षा के साथ समाज, देशहित में कार्य करने की प्रेरणा दी गयी। स्कूली बच्चो से उनके द्वारा अपने क्षेत्रों में समाजहित के साथ प्रदेश व राष्ट्रीयहित में किये गये कार्या की समीक्षा की गयी। स्काउट-गाइड छात्र-छात्राओं को मिलाकर नाम दिया गया है। समापन सत्र में बच्चो द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से कार्य करने की प्ररेणा दी। इस मौके पर रेवती देवी स्कूल की प्रवक्ता गाइड शिक्षिका सोनम सेठ, माधूरी, श्रीमती विनीता चैधरी, रजनी देवी, पवन प्रतापसिंह, इंजीनियर एससी अग्रवाल, सतेन्द्र जैन सौली, शिवचरन चैधरी, शिवानी गंगोत्री, करिश्मा, कंचन, तनु, कु. अंकिता, रौनक आदि थी।