Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 1816 किसानों ने लिया ऋण मोचन प्रमाण पत्र

1816 किसानों ने लिया ऋण मोचन प्रमाण पत्र

अकबरपुर तहसील के 1816 कृषकों के लघु एवं सीमान्त किसानों के 10 करोड 11 लाख रूपयें की धनराशी से हुआ ऋण मोचन
सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों आदि के किसानों को फसली ऋण मोचन का दिया गया प्रमाण पत्र, प्रमाण पत्र पाकर किसानों ने सरकार के प्रति प्रकट किया आभार
सरकार संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के संविधान के अनुरूप सबका साथ सबका विकास लेकर कर रही विकास कार्य: देवेन्द्र सिंह भोले
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर तहसील के अकबरपुर महाविद्यालय में आयोजित अकबरपुर तहसील स्तरीय का किसान फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा कि किसान जो की अन्नदाता है अपना पेट भरता है पडोसियों से लेकर देश दुनिया का पेट भरता है के रूप में जाना जाता है। किसानों के हित के लिए सरकार ने जो संकल्प लिये है उसको पूरा कर रही है। उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिए एक वरदान है तथा सरकार ने यह योजना लागू कर किसानों के साथ ही सबका साथ व सबके विकास का कार्य कर रही है जिससे देश व प्रदेशों में चैमुखी विकास हो रहा है। किसानों का ऋण से मोचन किया जा रहा है किसान सरकार की योजनाओं का लाभ ले तथा अपने को समृद्धिशाली बनाये। जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि हो और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2022 तक किसानों के आय दोगुनी किये जाने का लक्ष्य रखा है, उत्तर प्रदेश सरकार की फसली ऋण मोचन योजना इस दिशा का एक प्रमुख पहल है। लघु एवं सीमान्त किसानों को सम्बोधित करते हुए सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि हर हाथों को काम तथा हर खेत को पानी देने का है इस दिशा में अनेक योजनायें संचालित है उन्होंने किसानों से आहवान किया कि किसान आधुनिक तकनीकी व प्रणाली के अनुरूप खेती करे, जैविक खेती पर विशेष ध्यान दे ताकि किसान उन्नत और समृद्धि शाली हो जब देश का किसान उन्नत व समृद्धि शाली होगा तभी देश व समाज भी विकास शील होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर, पं. दीनदयाल उपाध्याय व महात्मागांधी, सरदार भगत सिंह, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल आदि महापुरूषों के सपनों के अनुरूप देश व समाज का विकास कर रही है। मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिन रात कार्य कर सबका साथ सबका विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए देश व समाज का विकास निरंतर कर रहे है। जिससे देश व प्रदेश चैमुखी खुशहाली और समृद्धि की तरह अग्रसर है। अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में आयोजित अकबपुर तहसील स्तरीय उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में सासंद देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत लाभाविंत होने वाले लघु एवं सीमान्त कृषक जिनका ऋण मोचन हो रहा है उनके चेहरे पर दिख रही खुशी यह संकेत दे रही है कि किसान व आमजन का विकास हो रहा है। आयोजित भव्य समारोह में फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी आदि जनप्रतिनिधियों के साथ ही एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने अपनी बात प्रमुखता से रखते हुए कहा कि किसान योजना हेतु पात्रता रखते है उनके ऋण मोचन सहायता प्रणाली के तहत आधार कार्ड से भी लिंक करवाना जरूरी है अतः जिनके पास आधार कार्ड नही है वे किसान शीघ्र ही आधार कार्ड बनवा ले। विधायक विनोद कटियार ने भी संविधान शिल्पी बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का स्मरण करते हुए कहा कि बाबा साहब का सपना था कि देश के कमजोर वर्गाो का विकास हो इसी को देखते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार सबका साथ और सबका विकास मूल मंत्र के साथ विकास कर रही है।

लघु एवं सीमान्त किसानो द्वारा 31 मार्च 2016 तक के लिए गये फसली ऋण में वर्ष 2016-17 में जमा की गयी धनराशि को घटाते हुए 31 मार्च 2016 तक बकाया धनराशि का रूपये 1 लाख सीमा तक ऋण मोचन योजना हेतु पात्रता रखी गयी है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह फसली ऋण मोचन योजना के विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि फसली ऋण मोचन योजना को अधिकारियों द्वारा गंभीरता के साथ लिया जा रहा है जिसके तहत फसली ऋण मोचन योजना प्रमाण पत्र वितरण सकुशल निपटा दिया गया है। किसान सरकार की लाभपरक व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में आगे आये वहीं प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता के संदेश को जन जन तक पहुंचाने व स्वच्छता कार्यक्रम को अपनाने का मन से प्रयास करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया कदम देश को स्वच्छ स्वस्थ्य समृद्ध बनाने में मदद करेंगा।
सांसद देवेन्द्र सिंह भोले व विधायक प्रतिभा शुक्ला, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, विधायक विनोद कटियार, डीएम राकेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री आदि ने अकबरपुर तहसील के अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर 1816 लघु एवं सीमान्त किसानों के 10 करोड 11 लाख रूपयें की धनराशी से ऋण मोचन किया का प्रमाण पत्र दिया। पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी व जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया और कहा कि सरकार का उद्देश्य सबका साथ सबका विकास है सरकार द्वारा अन्नदाताओं को लाभ पहुंचाकर सरकार ने किसानों के हितैषी होने का संदेश दिया है। सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी, विधायक विनोद कटियार, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी आदि ने कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह में मुख्य अतिथि सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी, जनप्रतिनिधियों को पुष्प आदि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसडीएम मनोज कुमार सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, तहसीलदार, मलखान सिंह, जितेन्द्र सिंह गुड्डन, डा. धर्मेन्द्र सिंह, दिनेश पालीवाल, कृषि अधिकारी सुमित पटेल आदि जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। फसली ऋण मोचन कार्यक्रम में किसानों को फसली ऋण मोचन पम्पलेट, पोस्टर आदि को प्राप्त किया तथा सरकार की उपलब्धियों को भी जाना। एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को लघु एवं सीमान्त किसानों ने जाना वहीं सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, विधायक विनोद कटियार, प्रतिभा शुक्ला, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी आदि ने भी एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओं का सजीव प्रसारण देखा। कार्यक्रम का संचालन अनूप सचान द्वारा किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति की। वहीं रामजी शास्त्री के भी गायन का किसानों ने लुफ्त उठाया।