युवती ने मेडीकल संचालक को चप्पलों से पीटा
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बीते दिनों के अंक में मेडिकल स्टोर संचालक कर रहा डॉक्टरी शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद विभागीय अधिकारी हरकत में आ गये थे। तत्कालीन सीएमओ रामवीर सिंह ने जलेसर रोड पर स्थित मनीष मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। कुछ दिन बाद ही मुकदमा दर्ज होने के बाद मेडिकल स्टोर पर फिर वही काम शुरू हो गया। अब तो इस मेडिकल स्टोर संचालक के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि उसने अपने मेडिकल स्टोर पर काम करने वाली लड़की के साथ जबर्दस्ती करने की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है । इतना ही नहीं युवती के विरोध करने पर उसने और उसकी पत्नी ने युवती को पीट डाला । जलेसर रोड पर स्थित मेडिकल स्टोर संचालक ने अपने ही मेडिकल पर काम करने वाली युवती के साथ उसने इंजेक्शन लगाने के नाम पर छेड़छाड़ कर दी। जब इसका युवती ने विरोध किया तो मेडिकल स्टोर संचालक और उसकी पत्नी ने मारपीट कर दी । यह मारपीट नजारा मौके पर सैकड़ों लोग देख रहे थे।
सड़क पर बहुत देर तक ड्रामा होता रहा । जब इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और थाने ले आई युवती ने तमाम लोगों के सामने आरोप लगाया था कि मेडिकल संचालक ने उसके साथ जबर्दस्ती करने की कोशिश की । बता दें कि जब भीड़भाड़ ज्यादा होने लगी तो युवती ने मेडीकल संचालक की चप्पलों से पिटाई कर दी। अब सवाल यह है कि इतना संरक्षण आखिर इस दबंग मेडिकल संचालक को कहां से मिल रहा है। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी इसने फिर अपने मेडिकल स्टोर पर लोगों का इलाज करना शुरू कैसे कर दिया ।