कानपुर, जन सामना संवाददाता। लाला लाजपत भवन प्रेक्षागार में ‘कल्पनाओं के संसार’ विषय पर समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नगर के 19 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को सीनियर एवं जूनियर में विभाजित किया। नृत्य के माध्यम से विभिन्न कल्पनाओं को प्रस्तुत किया पंचतंत्र की महिमा, अलिफ लैला, अलादीन का चिराग बच्चो के नृत्य देखते ही दर्शक झूमने पर मजबूर होगये पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगा। नृत्य कला बच्चों का देखते ही बनता था। प्रतियोगिता का शुभारंभ रोटरी मण्डल 3110 की प्रथम महिला रो0 सीमा अस्थाना और अतिथियों का स्वागत पूर्व अध्यक्ष रो0 मुकेश श्रीवास्तव तथा रोट्रैक्ट अध्य्ाक्षा रो0 साक्षी चन्देल ने किया। नगर आयुक्त अविनाश सिंह द्वारा बच्चो को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा, उत्तम केसरवानी, सुशील शर्मा, शालिनी पांडे, संजय, आशीष अग्रवाल,मीता जमाल, संजीव मिश्रा आदि मौजूद रहे।