हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर सेठ फूलचन्द बागला (पी.जी.) कालेज के सभागार में महाविद्यालय की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों के अन्तर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ प्राचार्य मेजर राजकमल दीक्षित द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि भूगोल विभाग के पूर्व अध्यक्ष डा. एस.एल. गुप्ता थे। संगोष्ठी में विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा महर्षि बाल्मीकि के जीवनवृत पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही प्रतिभागियों ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि आदिकवि थे जिन्होंने बाल्मीकि रामायण की रचना लोक कल्याणार्थ की तथा जीवन एवं समाज के विभिन्न पहलुओं को आदर्श रूप में प्रस्तुत किया। संगोष्ठी का संचालन डा. जी. सिंह ने किया।
प्रतिभागियों में शिवानी यादव, आशना गुप्ता, श्वेता सिंह, नेहा सागर, अम्बे लवानियाॅ, दीप्ति कुलश्रेष्ठ, सूचि अग्निहोत्री, पायल मिश्रा, मनीषा रानी, दीपक बधौतिया, सूरज प्रकाश, विपिन सिंह, शेखर, अनम अग्रवाल एवं शैलेन्द्र कुमार ने सहभागिता की। महाविद्यालय के डा. सुनन्दा महाजन, डा. प्रीति वर्मा, डा. रजनीश, डा.संध्या, डा.धर्मेन्द्र सिंह, डा.एम.पी. सिंह, डा.चन्द्रशेखर रावल, डा. देवदत्त सिंह, डा. प्रेमप्रकाश, डा. डी.के. दीक्षित, डा. डी.के. सिंह, डा. विमलेश, डा.शालिनी अग्रवाल, शीलेन्द्र कुमार शर्मा, महेश चन्द्र शर्मा, के.के. शर्मा, निकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।