हाथरस, जन सामना ब्यूरो। संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हाथरस जंक्शन के नजदीक मथुरा बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर कैलोरा चैराहा स्थित है, जिस चैराहे पर यातायात को नियंत्रित करने हेतु कोई प्रबंध नहीं हैं, जिसके कारण तीव्र गति से आने वाले वाहन कभी भी दुर्घटना का कारण बनते हैं, उक्त चैराहे पर अगर गोलचक्कर स्थापित कर दिया जाए तो यातायात के निकलने में सुगमता होगी । साथ ही प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी स्व. ठाकुर मलखान सिंह भी इसी क्षेत्र से हैं जिनका आजादी कि लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा था तथा आजादी के बाद राजनीति में भी सक्रिय रहे तथा प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे। क्षेत्रीय जनता आज भी उन्हें बहुत सम्मान देती हैं तथा उन्हें अपना आदर्श मानती है।
नितिन गडकरी से अनुरोध है कि उक्त चैराहे पर गोल चक्कर की स्थापना के साथ- साथ उक्त गोलचक्कर के मध्य में मुख स्वतंत्रता सेनानी स्व. ठाकुर मलखान सिंह जी की प्रतिमा भी स्थापित हो जाए तो उन्हें यह क्षेत्रीय जनता की ओर से श्रंद्धाजलि होगी।